भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल, कैनबरा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: December 04, 2020 04:10 PM IST

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
4.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर कट करते हुए फिंच ने सिंगल लिया|
4.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! कमाल का शॉट फिंच द्वारा देखते को मिल रहा हैं यहाँ पर| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया| हवा में गई बॉल सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
4.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| लेकिन इस बार नही मिल सका फिंच को गैप| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|
4.1 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रूम बनाकर कवर्स की तरफ खेला और रन हासिल किया| 4 के बाद 33/0 ऑस्ट्रेलिया|
3.5 ओवर (0 रन) स्लॉग किया स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को लेकिन मनीष पांडे ने फील्ड करते हुए रन रोक दिया|
3.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
3.3 ओवर (0 रन) लेग साइड पर खेलने का प्रयास जहाँ से बीट हुए बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे|
3.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
3.1 ओवर (4 रन)
चौके के साथ हुई ओवर की शुरुआत| गैप ढून्ढ कर मार रहे हैं फिंच, अपने शानदार फॉर्म का मुज़येरा करते हुए| छोटी गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ जहाँ से चौका मिल गया|
2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया 1 रन| फुल टॉस बॉल को मिड विएत की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे थाई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट दिया|
2.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को डिफेंड करने गए फिंच| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल हवा में गई | पॉइंट से फील्डर भागते हुए आए पर गेंद ज़मीन में गिरने से पहले उसे कैच नही कर सके| एक टप्पा खाकर बॉल गई फील्डर के हाथ में बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
2.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल लिया|
2.3 ओवर (4 रन)
चौका!!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर डार्सी शॉर्ट के बल्ले से आता हुआ| फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद मिला चार रन|
2.2 ओवर (4 रन)
चौका!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास बॉल को रोकने का| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
ताज़ा खबर - रविन्द्र जडेजा को बल्लेबाज़ी के दौरान हेलमेट पर लगी थी गेंद| अब नए नियमों के साथ इस स्थिति में कनक्शन का नियम लग जाता है और इस नियम के अनुसार कोई स्क्वाड में साथ रहा कोई दूसरा खिलाड़ी उनकी गेंदबाज़ी को रिप्लेस कर सकता है| अब युज्वेंद्र चहल जडेजा की जगह गेंदबाज़ी कर सकते हैं...
2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही मिला|
1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|
1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल थाई पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने नकारा|
1.4 ओवर (2 रन) ओवरपिच बॉल को आगे आकर कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर खेला रन नही बन सका|
1.2 ओवर (0 रन) जगह बनाकर फिंच ने कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|
1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही बन सका|
वाशिंगटन सुंदर दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए आये...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आए 14 रन| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
0.5 ओवर (4 रन)
ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन | लेग स्टंप पर डाली गई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नही ऐया बॉल पैड्स को लगती हुई मिड ऑन की तरफ गई लेग बाई के रूप में आया 1 रन|
0.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री फिंच के बल्ले से आता हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स और पॉइंट के बीच से खेला| गेंद में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
0.2 ओवर (4 रन)
चौका!!!! पहली ही गेंद पर आरोन फिंच ने बाउंड्री लगा कर अपना खाता खोला| लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
0.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन आया|
4.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|