ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 01:47 PM IST

नई जर्सी नया दिन लेकिन भारत के लिए कुछ सही नही रहा| काफी लंबे समय बाद ब्लू ड्रेस में मैदान पर आई भारत की टीम ने आज के मुकाबले काफी सारे कैच को ड्रॉप किया जोकि अमूमन देखने को नही मिलता है| टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर आई भारत की टीम को पहले विकेट के लिए 27 ओवर का लंबा इंतज़ार करना पड़ा| इस बीच उनके बेहतरीन फील्डरों ने रन आउट और कैच जैसे मौके को अपने हाथ से गँवा दिया| जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने एक बड़ा टोटल खड़ा करने में कामयाब हो सकी|
आरोन फिंच की 114 रनों की शानदार शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 375 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पहला विकेट 156 रनों की एक बड़ी साझेदारी करते हुए गंवाया| इसी बीच डेविड वार्नर (69) ने अपना अर्धशतक पूरा किया| लेकिन वो अपने पारी को आगे की ओर नही लेजा सके और मोहम्मद शमी का शिकार हो गए| उसके बाद आरोन फिंच (114) ने अपना शतक लगाया और टीम के स्कोर को 270 के पार ले गए| वहीँ आते के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल (45) ने बड़ा हिट लगाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक चौके और छक्के लगाने लगे| लेकिन अपनी पारी को आगे की ओर नही लेजा सके और मोहम्मद शमी को अपने विकेट दे बैठे| अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए स्टीव स्मिथ (105) ने अपना शानदार शतक पूरा करते हुए टीम को एक विशाल लक्ष्य की तरफ ले गए| उनका बख़ूबी साथ देते हुए एलेक्स कैरी (17) ने तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 374 रन तक पहुँचाया|
49.6 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आखिरी गेंद पर आया सिंगल!! ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर लगाए 374 रन, यानी भारत के सामने 375 रनों का विशाल लक्ष्य|
49.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई थी गेंद| ब्लॉक तो किया लेकिन रन नहीं हुआ|
49.4 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|
49.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! 105 रनों की स्मिथ की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| जड़ में डाली गई गेंद को स्लाइस करने गए थे लेकिन बीट हुए और गेंद जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| अब कोई फायदा नहीं क्योंकि स्मिथ ने अपना काम कर दिया है यहाँ पर| शमी के खाते में गई तीसरी सफलता| एक बड़ी पारी देखने को मिली हमें एक बड़े बल्लेबाज़ द्वारा|
49.2 ओवर (4 रन)
चौका!! एक और शानदार इनसाइड आउट शॉट जिसकी मदद से स्मिथ के खाते में एक और बाउंड्री जुड़ गई| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए|
49.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
48.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला और गैप से सिंगल पूरा कर लिया|
48.5 ओवर (3 रन) ओह!! मिस्फील्ड!! वो भी कप्तान कोहली द्वारा!!! उनसे ऐसा काफी कम देखने को मिलता है| एक की जगह तीन रन मिल गए वहां पर|
48.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
48.3 ओवर (4 रन)
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को फुल टॉस बनाया और गैप से गेंद को कवर्स बाउंड्री के पार भेजा|
कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों द्वारा देखने को मिल रहा हैं...
48.2 ओवर (1 रन)
सिंगल और बेहतरीन शतक स्मिथ द्वारा!! मैच से पहले कहा था कि मैं अब फॉर्म में आ गया हूँ और आज शतक लगाकर उस बात को साबित भी किया| कमाल का है ये बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पुश किया कवर्स की तरफ और अपना 100 रन पूरा किया| टीम खुश, कप्तान खुश|
48.1 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को स्वीप किया मिड विकेट की दिशा में गेंद गई सीधे टप्पा खाते हुए सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन
47.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की बॉल को स्मिथ ने मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
47.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
47.4 ओवर (4 रन)
चौका!!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का 350 रन पूरा हुआ| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला गेंद गई सीधे एक टप्प खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन
47.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पुल लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नही आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी|
47.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए पैडल स्वीप किया और सिंगल से ही संतुष्ट हुए|
47.1 ओवर (6 रन)
छक्का!!! क्या कमाल का इनसाइड आउट शॉट लगाया स्मिथ ने और शतक के और भी नज़दीक पहुँच गए हैं| एक तेज़ गेंदबाज़ को इस तरह का शॉट लगाना आसान बात नहीं होती|
46.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई बुम्राह के एक सस्ते ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला और रन पूरे किये|
46.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
46.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! कसा हुआ ओवर बुम्राह द्वारा जारी है|
46.3 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
46.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर धीमी गति से डाली गई गेंद| स्मिथ ने पॉइंट की दिशा में खेला एक ही रन मिला|
46.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
जसप्रीत बुम्राह को सौंपी गई गेंद...
45.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कट करने गए थे गेंद को लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए| महज़ चार ओवर शेष| 336/5 ऑस्ट्रेलिया|
45.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद पर स्क्वायर ड्राइव किया और गैप से सिंगल हासिल कर लिया|
45.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी
45.3 ओवर (2 रन) पुश किया स्मिथ ने गेंद को ऑफ़ साइड पर और गैप से दो रन हासिल किये|
45.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
एलेक्स कैरी आये हैं अगले बल्लेबाज़...
45.2 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट ऑस्ट्रेलिया का गिरता हुआ| मार्नस महज़ 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन| इस बार धवन ने सीमा रेखा पर नहीं की कोई ग़लती| आगे डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ मारने गए| लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में हवा में गई गेंद जहाँ से धवन ने एक आसान सा कैच लपक लिया| भारत रन गति पर रोक लगाता हुआ|
45.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस!!! स्मिथ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इसी बीच भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सफ़ल गेंदबाज़ रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया| उनका साथ देते हुए जसप्रीत बुम्राह, नवदीप सैनी और युज्वेंद्र चहल के हाथ 1-1 विकेट आई| इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को कही पर भी परेशानी का सामना नही करना पड़ा| अब उन्होंने एक पहाड़ जैसा स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया| अब देखना है कि भारत के बल्लेबाज़ किस तरह से इस 375 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करते हैं|