भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 12:03 PM IST

34.5 ओवर (0 रन) विकटों के बीच डाली गई गेंद| फिंच ने लाइन में आकर खेल दिया|
34.4 ओवर (2 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुश किया और गैप से दो रन हासिल किये|
34.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
34.2 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खीचकर मारा मिड विकेट की तरफ| अय्यर द्वारा बेहतरीन फील्डिंग और चौका रोका|
34.1 ओवर (2 रन) ड्राइव किया है स्मिथ ने गेंद को कवर्स की ओर और आसानी से दो रन हासिल कर लिए|
33.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
33.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर यहाँ पर मौजूद रन नही आया|
33.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए 2 रन निकाला|
33.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
33.2 ओवर (4 रन)
चौका!!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
33.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया 1 रन मिला|
33.1 ओवर (1 रन) वाइड!!!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
32.6 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया
32.5 ओवर (4 रन)
चौका!!!! फुल लेंथ की बॉल को आगे आकर स्मिथ ने मिड विकेट की दिशा में खेला हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर बॉल के नीचे नही आ सके एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील स्मिथ के खिलाफ़!! अम्पायर ने उसे आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने फिंच से बात करते हुए रिव्यु लिया!!! काफी नजदीकी मामला है ये...
32.4 ओवर (0 रन)
नॉटआउट!!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए स्मिथ| बल्ले पर नही आई बॉल टर्न से बिट हुए| गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद पाता किया की गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉटआउट रहे बल्लेबाज़|
32.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
32.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन निकाला|
32.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| जडेजा ने बॉल को खुद ही पकड़ा|
31.6 ओवर (4 रन)
चौका!!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया गैप में गई बॉल मिला चार रन| 32 ओवर की समाप्ति के बाद 188/1 ऑस्ट्रेलिया|
31.5 ओवर (1 रन) लेग साइन की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
31.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया 1 रन आया|
31.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन हुआ|
31.2 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल 2 रन मिला|
31.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही मिला|
30.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बहुत ही अच्छी स्थिति में है ऑस्ट्रेलियाई टीम| 179/1 ऑस्ट्रेलिया, एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर|
30.5 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! इस बार कवर्स फील्डर के बाएँ ओर गई गेंद जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
30.4 ओवर (2 रन) इस बार गेंद को गैप में पंच किया और गैप से दो रन अर्जित कर लिए|
30.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को पंच किया एक रन के लिए|
30.2 ओवर (4 रन)
चौका!!! फुल टॉस बॉल को आगे आकर मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गेंद गई गेंद में और दो टप्पों के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
30.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला एक रन के लिए|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
34.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई जडेजा के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| कसा हुआ ओवर कह सकते हैं इसे| 35 के बाद 208/1 ऑस्ट्रेलिया| एक बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी पनपती हुई|