ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 11:41 AM IST

29.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
29.4 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल 2 रन हो सका|
29.3 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल निकाला|
29.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 2 रन आया|
29.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
28.6 ओवर (4 रन)
चौका!!!! फ्री हिट बॉल पर आरोन फिंच ने लगाया बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई बॉल को फींच ने रिवर्स स्वीप किया| पॉइंट के बीच से गई बॉल सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
28.6 ओवर (2 रन) नों बॉल!!!! आगली गेंद फ्री हिट होगी| ओवर स्टेप करते हुए युज्वेंद्र चहल पाए गए| जिसके कारण अम्पायर ने नों बॉल करार दिया| आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन आया|
28.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
28.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
28.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन हुआ|
28.2 ओवर (0 रन) एक और बार कवर्स की ओर खेला फील्डर के हाथ में फिर से गई बॉल रन नही मिला|
28.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
27.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आता हुआ|
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
27.5 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!! भारत का रिव्यु इस बार हुआ सफल!!! स्निको मीटर के ज़रिये थर्ड अम्पायर ने अपना फ़ैसला आउट में दिया और फील्ड अम्पायर को उनका फ़ैसला बदलने को कहा| टीम इंडिया को जिस विकेट की दरकार थी शमी ने आखिरकार वो दिलाई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को स्क़्वुईज़ करने गए थे बल्लेबाज़| बाहर निकली गेंद, ड्राइव करने गए, गेंद कीपर की तरफ गई, कैच की अपील हुई, अम्पायर द्वारा नकारने के बाद थर्ड अम्पायर तक गया फ़ैसला जहाँ उसे आउट करार दिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला था कि गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारे को किस किया था| 156/1 ऑस्ट्रेलिया
कैच आउट की बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा भारत के कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु...
27.4 ओवर (2 रन) सिंगल ही था यहाँ पर लेकिन ओवर थ्रो के रूप में एक और अतिरिक्त रन आ गया यहाँ पर|
27.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! वॉर्नर ऑन फ़ायर| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| बड़ा मैदान है इसलिए वहां पर कोई फील्डर नहीं मौजूद| एक आसान सा चौका मिल गया|
27.2 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फ़ैसला, गेंद बल्ले से लगकर पैड्स से टकराई थी| पॉइंट पर गई जहाँ से सिंगल मिल गया|
कमाल की बल्लेबाज़ी अभी तक दोनों बल्लेबाजों द्वारा देखने को मिल रही है...
27.1 ओवर (0 रन) इनस्विंगर!! फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ फिंच ने लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
26.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुते सिंगल निकाला|
26.5 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए फिंच ने 2 रन हासिल किया|
26.4 ओवर (6 रन)
छक्का!!! कदमों का शानदार इस्तेमाल यहाँ पर फिंच द्वारा देखने को मिला| दूसरा छक्का यहाँ पर आरोन अपने बल्ले से लगाते हुए| आगे डाली हुई बॉल को आगे आकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
26.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
26.2 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
26.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
25.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को कट करने गए डेविड वार्नर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल| थर्ड मैन की ओर गई 2 रन हासिल हुआ|
25.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की बॉल को डेविड वार्नर ने सीधे बल्ले से मिड ऑफ की ओर खेला रन नही मिला|
25.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
25.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
25.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पुश किया 1 रन आया|
25.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला रन का मौका नही बन पाया|
गेंदबाज़ी में परिवर्तन!!! दूसरे छोर से मोहम्मद शमी को थमाई है कप्तान ने गेंद| एक विकेट की दरकार!!!
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
29.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही हुआ|