भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 03:58 PM IST

24.5 ओवर (0 रन) शिखर धवन को मिचेल स्टार्क : 0 रन
24.4 ओवर (1 रन) हार्दिक पांड्या को मिचेल स्टार्क : 1 रन
24.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को कवर्स की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|
24.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर खेला रन नही आया|
24.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
24.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! इसी के साथ शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया| लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को धवन ने मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद हवा में गई बॉल| लेकिन लाइट के कारण फील्डर बॉल को देखा नही पाए| बॉल उनके आगे टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
23.6 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|
23.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पंड्या ने डिफेंड कर दिया|
23.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर खेला 1 रन आया|
23.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए हार्दिक ने सिंगल हासिक किया|
23.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुल करते हुए धवन ने सिंगल लिया|
23.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
22.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर खेलते हुए सिंगल हासिल किया|
22.5 ओवर (6 रन)
छक्का!!! इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने अपने वनडे करियर का 1000 रन पूरा कर लिया और अपने 5वां अर्धशतक भी जड़ दिया| ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई दर्शको के बीचे में मिला सिक्स|
22.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला रन नही हो सका|
22.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हार्दिक द्वारा आता हुआ| लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
22.2 ओवर (4 रन)
चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
22.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन मिला|
21.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला रन नही आया|
21.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया रन नही मिला|
21.4 ओवर (0 रन) हार्दिक पांड्या को मार्कस स्टोइनिस : 0 रन
21.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया 1 रन| लेग साइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई बॉल| पैड्स को लगती हुई मिड विकेट की ओर गई 1 रन आया|
21.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से रोका|
21.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
20.6 ओवर (2 रन) शिखर धवन को ग्लेन मैक्सवेल : 2 रन
20.5 ओवर (0 रन) विकटों के बीच डाली गई गेंद को लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
20.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
20.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ|
20.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए एक और रन हासिल किया|
भारत को एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत|
20.1 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई ऑफ़ स्पिन गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन पूरा किया|
24.6 ओवर (0 रन) ,मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| रन का मौका नही बन पाया|