भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 03:36 PM IST

19.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!!! 42 रनों के स्कोर पर शिखर धवन को मिला जीवनदान| आगे डाली हुई बॉल को धवन ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया हवा में गई बॉल| फील्डर मैक्सवेल वहां मौजूद| लेकिन गेंद उनके हाथ को लगती हुई ज़मीन पर जा गिरी| एक आसान सा मौका यहाँ पर गंवाया ऑस्ट्रेलिया के शानदार फील्डर ने|
19.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
19.3 ओवर (6 रन)
छक्का!!!! आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार इस्तेमाल गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
19.2 ओवर (1 रन) कदमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ की ओर खेला और सिंगल निकाला|
19.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
18.6 ओवर (4 रन)
चौका!!! छोटी लेंथ की बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल सीधे चार रनों के लिए|
18.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को कवर्स की ओर पुश किया 1 रन हासिल हुआ|
18.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला रन नही आया|
18.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन लिया|
18.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर इस बार धवन ने खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
18.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकटों के बीच डाली गई गेंद को धवन ने डिफेंड कर दिया| 18 के बाद 128/4 भारत|
17.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
17.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिल पाया|
17.3 ओवर (4 रन)
बाहरी किनारा!! हवा में गेंद, स्लिप की ओर गई| गैप मिला और गेंद सरसराते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
छक्का लगाने के तुरंत बाद हार्दिक ने अपना बल्ला बदला...
17.2 ओवर (6 रन)
छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल| गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद| हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
17.1 ओवर (0 रन) ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे
16.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन हो सका|
16.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर खेला लेकिन रन नही हो सका|
16.4 ओवर (0 रन) हार्दिक पांड्या को पैट कमिन्स : 0 रन
16.3 ओवर (2 रन) हार्दिक पांड्या को पैट कमिन्स : 2 रन
16.2 ओवर (0 रन) विकेट लें की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
16.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| फुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को फ्लिक करने गए थे लेकिन पैड्स पर खा बैठे|
15.5 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! बेहतरीन गेम अवेयरनेस धवन द्वारा| धरीर पर लगने के बाद गेंद विकटों से टकराने जा रही थी जिसे पैरों से रोका और अपना विकेट बचाया| दूसरे छोर से हार्दिक भी ये देखकर खुश हुए|
15.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद, हार्दिक ने ड्राइव किया कवर्स की तरफ| एक ही रन मिला|
15.3 ओवर (1 रन) इस बार धवन ने गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल मिला|
15.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को गैप में खेला जहाँ से एक रन हासिल कर लिया|
15.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
19.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| रन का मौका नही बन पाया|