ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 10:36 AM IST

14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड दिया|
14.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुइ८ बॉल को कवर्स की ओर पुश किया रन नही मिला|
14.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
14.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
14.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई पैड्स को जा लगी| रन नही हो सका|
14.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन मिला|
13.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली ही बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
13.5 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
13.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
13.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
13.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर खेला 1 रन आया|
13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिल सका|
12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| तेज़ गति से आई गेंद को पुल करने गए लेकिन मिस टाइम हुए फिंच| 13 के बाद 64/0 ऑस्ट्रेलिया| एक मज़बूत शुरुआत|
12.5 ओवर (1 रन) एक और क्विक सिंगल इस सलामी जोड़ी द्वारा| मिड ऑफ़ पर कोहली तैनात थे लेकिन उनके हाथों से रन चुरा लिया| थ्रो भी आया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा उससे|
12.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और गैप से दो रन हासिल किया|
12.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से फिंच ने गेंद को पॉइंट की दिशा में गाइड किया| गैप से सिंगल मिलेगा|
12.2 ओवर (2 रन) इनस्विंगर!! मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर ने डाईव लगाई लेकिन रोक नहीं पाए, दो ही रन मिल पायेगा वहां पर|
12.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
एक मज़बूत शुरुआत मिली है टीम को यहाँ पर जिसका पूरा फ़ायदा उठाना चाहेगी|
12.1 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|
11.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर के गई में गई बॉल रन नही हुआ|
11.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.4 ओवर (0 रन) कदमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आए फिंच लेकिन बॉल को बल्ले से नही लगा सके| गेंद पैड्स को लगती हुई मिड ऑन की ओर गई| रन नही मिला|
11.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को ख़ुद ही पकड़ा|
11.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को फिंच ने कट किया पॉइंट की ओर रन नही मिला|
11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को मिड विकेट की ओर खेलते हुए सिंगल लिया|
11.1 ओवर (1 रन) वाइड!!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
स्पिन आक्रमण!! युज़वेंद्र चहल को थमाई गई है गेंद...
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
10.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर|
10.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया रन का मौका नही बन सका|
10.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को डेविड वार्नर ने मिड ऑन की ओर पुश किया| आरोन फिंच रन लेना चाहते थे| लेकिन सही समय पर डेविड वार्नर ने माना किया|
10.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से लेग साइन की ओर खेला 1 रन मिला|
10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
14.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया रन हासिल हो सका