भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 27, 2020 09:42 AM IST

4.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल पायेगा| कट कर दिया था पॉइंट की दिशा में गेंद को और डीप से सिंगल मिला|
4.4 ओवर (3 रन) एक और तिग्गी| इस बार वॉर्नर के खाते में गए ये बहुमूल्य रन| आगे डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मारा| मयंक ने पीछा करते हुए उसे रोका और कोहली ने थ्रो किया|
4.3 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर| पड़ने के बाद अंदर की तरफ लाइ गेंद, फ्लिक किया फिंच ने उसे मिड विकेट की तरफ, कोहली ने चेज़ करते हुए गेंद को सीमा रेखा से पहले रोका| तीन रन मिल गए|
4.2 ओवर (2 रन) चतुराई के साथ बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर डीप में मौजूद, गैप से दो रन चुरा लिया|
4.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
रन आउट की अपील!!! फील्ड अम्पायर ने लिया है थर्ड अम्पायर की मदद, वॉर्नर ख़तरे में?
3.6 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!!! रन आउट का मौका बन सकता था यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में डेविड वार्नर ने पुश करते हुए सिंगल लेने को भागे| फील्डर मिड ऑन से भागते हुए बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया| रन आउट कि हुई बड़ी अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पाता चला कि बॉल जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला बाल बाल बचे बल्लेबाज़ 1 रन मिल जाएगा|
3.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन का मौका नही बन सका|
3.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
3.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|
3.3 ओवर (2 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में भी आया रन| लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को अम्पायर ने वाइड दिया| कीपर के हाथ को लगती हुई बॉल शॉट फाइन लेग की ओर गई| बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन बटोर|
3.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई बॉल को फिंच ने डिफेंड कर दिया
3.1 ओवर (4 रन)
चौका!! पहली बाउंड्री आरोन फिंच के बल्ले से आती हुई| गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकटों के बीच डाली गई गेंद को फिंच ने आगे आकर ब्लॉक किया और गैप से रन चुरा लिया| 3 के बाद 8/0 ऑस्ट्रेलिया|
2.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
2.4 ओवर (0 रन) डिफेंड कर दिया फिंच ने इस गेंद को बड़े आराम से यहाँ पर|
2.3 ओवर (0 रन) एक और इनस्विंगर शमी द्वारा!!! फिंच को लगातार अपनी इस घातक गेंद से परेशान करते हुए दिखाई दे रहे और डिफेंड करने पर मजबूर भी|
2.2 ओवर (0 रन) चतुराई से आगे डाली गई थी गेंद जिसे फिंच ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
2.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन इनस्विंगर शमी द्वारा!!! बल्लेबाज़ को अंदर आती गेंद से लगातार परेशान करते हुए|
1.6 ओवर (4 रन)
चौका!!!! पहली बाउंड्री डेविड वार्नर के बल्ले से आती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को बल्लेबाज़ ने पॉइंट और कवर्स के बीच से पंच किया| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से नही रोक सके| गेंद गई सीमा रेखा में बाहर मिला चार रन|
1.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन पर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड करना सही समझा|
1.4 ओवर (1 रन) इनस्विंग गेंद गुड लेंथ पर पटकी हुई| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलते हुए तेज़ी से 1 रन लिया|
1.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को फिंच ने मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही हो सका|
1.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने हलने हाथों से मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
जसप्रीत बुम्राह को शमी द्वारा बनाए गए दबाव को कायम रखना होगा|
1.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति|
0.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद शमी द्वारा| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बांधकर रखा हुआ है| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
0.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
0.3 ओवर (0 रन) स्विंग को काटने के लिए फिंच शफल करते हुए आगे आये और लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खुला स्कोर बोर्ड पर खाता| हलके हाथों से गेंद को टैप किया और गैप से सिंगल चुराया|
0.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार आरोन फिंच और डेविड वार्नर के कंधो पर होगा| जबकि भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...
भारतीय प्लेयिंग XI- मयंक अगरवाल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, युज्वेंद्र चहल, जसप्रीत बुम्राह
ऑस्ट्रेलिया - आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मारनस लबुशने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| हम यहाँ काफी समय बाद आये हैं और सभी इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| सलामी बल्लेबाज़ी के लिए कहा कि मयंक और धवन ऊपर आयेंगे| युवाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि किसी पर दबाव नहीं दिया गया है और सबको अपना बेस्ट देना खुद आता है| ये एक अच्छा ट्रैक है और हमने यहाँ पर शानदार क्रिकेट खेलनी है| उम्मीद करता हूँ कि यहाँ और भी अच्छा करेंगे|
टॉस जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी करने के लिए बेहतर दिखाई दे रही है| जाते-जाते आरोन फिंच ने बताया कि हमने टीम में एक अतरिक्त गेंदबाज़ को शामिल किया है किसके कारण हम बाद में गेंदबाज़ी करना पसंद कर रहे हैं|
टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है|
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए मार्क वॉ ने कहा कि ये पिच ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों को काफी सूट करती है| स्पिन यहाँ की ताक़त है| इस पिच को देखकर ऐसा लग रहा है कि घांस तो है लेकिन शिने नहीं| दोनों ही टीमों के पास बढ़िया स्पिनर हैं| जबकि आगे ये भी कहा कि गेंद बल्ले पर बड़ी अच्छी तरह से आ रही है|उसे देखते हुए लगता है कि आज छक्के और चौके की बारिश देखने को मिल सकती है|
टीम इंडिया आज से एक नई जर्सी यानी रेट्रो लुक जर्सी में खेलती नज़र आने वाली है...
टीम इंडिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट!! जी हाँ सही सुन रहे हैं आप, काफी लम्बे समय बाद ये लफ्ज़ सुनने को मिल रहे हैं जिनके लिए भारतीय क्रिकेट फैन्स के कान तरस गए थे| कोरोना काल के लम्बे विघ्न के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से एकजुट होकर खेलती नज़र आएगी| कोहली एंड कम्पनी के लिए करीब डेढ़ महीने का होगा ये दौरा| इस दौरे का आगाज़ एक दिवसीय श्रृंखला से हो रहा जिसका पहला मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाना है| रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया अब पूरी तरह से तैयार है| शिखर धवन और के एल राहुल के ऊपर सलामी बल्लेबाज़ी का दारोमदार होगा जबकि, कोहली, अय्यर के साथ साथ युवाओं पर होगी मध्य क्रम की ज़िम्मेदारी| नवदीप सैनी के अचानक बाहर होने की वजह से मोहम्मद शमी की लीडिंग में जसप्रीत बुम्राह और शार्दुल ठाकुर के ऊपर काफी कुछ होगा| दूसरी ओर फिंच एंड आर्मी के पास भी कई बड़े नाम हैं| वॉर्नर स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों पर ख़ासा नज़र होंगी| तो तैयार हो जाइए एक ताबड़तोड़ मुकाबले के लिए| टॉस बस अबसे कुछ ही देर में होगा|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस ओवर की समाप्ति| बड़ी समझ बूझ के साथ दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ अपना काम करते हुए| 5 के बाद 27/0 ऑस्ट्रेलिया|