Coronavirus: उसेन बोल्ट ने ऐसा कर सभी को दी 'सोशल डिस्टेसिंग' रखने की सलाह, वायरल हुई तस्वीर

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है. कई लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया के लोग सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं

Coronavirus: उसेन बोल्ट ने ऐसा कर सभी को दी 'सोशल डिस्टेसिंग' रखने की सलाह, वायरल हुई तस्वीर

उसेन बोल्ट ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की

खास बातें

  • उसेन बोल्ट ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
  • सभी से सोशल डिस्टेसिंग रखने की अपील की
  • खूब पसंद किया जा रहा है उसेन बोल्ट का यह अंदाज

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है. कई लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया के लोग सोशल डिस्टेसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं. ऐेसे में जमैका के महान धावक उसेन बोल्ट (Usain Bolt) ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है. बोल्ट ने जो तस्वीर शेयर की है वो 2008 के बीजिंग ओलंपिक (2008 Beijing Olympics) की 100 मीटर के फाइनल में रेस के जीतने की है जिसमें उन्होंने केवल  9.69 सेकंड में में रेस पूरा कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था. इस तस्वीर को शेयर कर बोल्ट ने सभी से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है , 'सोशल डिस्टेंसिंग' ईस्टर की शुभकामनाएं. बोल्ट के द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और फैन्स भी कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उसेन बोल्ट साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे थे.

बता दें कि इसी ओलंपिक में बोल्ट ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में भी जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया था और डबल ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट इतिहास बनाया था. बोल्ट ने अपने करियर में ओलंपिक में कुल 8 गोल्ड मेडल और वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया था. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) का आज आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने देशहित के लिए यह लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. पूरी दुनिया इस समय वायरस के प्रकोप के कारण ठहर सी गई है.