एशियन गेम्‍स में सिल्‍वर जीतने वाली भारत की मिक्स्ड रिले टीम का मेडल गोल्‍ड में होगा तब्‍दील, यह है वजह

एशियन गेम्‍स में सिल्‍वर जीतने वाली भारत की मिक्स्ड रिले टीम का मेडल गोल्‍ड में होगा तब्‍दील, यह है वजह

दूसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम ने 3:15:71 सेकेंड में रेस पूरी की थी

खास बातें

  • गेम में दूसरे पायदान पर रही थी भारतीय टीम
  • बहरीन की टीम ने पहले नंबर पर रहकर जीता था स्वर्ण
  • AIU ने बहरीन के एक धावक ओलूवाकेमी अडेकोया को किया चार साल के लिए बैन
नई दिल्ली:

पिछले साल हुए 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की मिक्सड रिले टीम के पदक का रंग बदलना लगभग तय है. बहरीन ने 2018 में जकार्ता में हुए खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (AIU) ने उसके एक धावक ओलूवाकेमी अडेकोया को चार साल के लिए बैन कर दिया है और 24 अगस्त से 26 नवंबर 2018 के बीच निकले सभी रिजल्ट को अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया है. मिक्सड टीम रिले का फाइनल 28 अगस्त को इंडोनेशिया के जकार्ता में हुआ था. 

भारत की 'गोल्‍डन गर्ल' हिमा दास ने फिर दिखाई चमक, 15 दिनों के भीतर जीता चौथा गोल्‍ड

टूर्नामेंट में बहरीन की टीम ने 3:11:89 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्‍थानहासिल किया था. दूसरे स्‍थान पर रहते हुए सिल्‍वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम ने 3:15:71 सेकेंड में रेस पूरी की थी. हिमा दास, मोहम्मद अनस, एम.आर पूवाम्मा और अरोकिया राजीव भारतीय टीम का हिस्सा थे. 


इसलिए पहले इंटरनेशनल गोल्ड जीतने को दुती चंद ने बताया ठीक ओलिंपिक जैसा

रेस के बार भारत ने एक शिकायत भी दर्ज कराई थी कि बहरीन की एक स्प्रिंटर ने रेस के दौरान हिमा की राह में बाधा डाली थी. हालांकि भारत की अपील को खारिज कर दिया गया था और टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: स्‍टार एथलीट हिमा दास से NDTV की खास बातचीत