फर्राटा धाविका दुती चंद ने इंडियन ग्रां प्री में जीता गोल्ड, तमिलनाडु रहा दूसरे नंबर पर

फर्राटा धाविका दुती चंद ने इंडियन ग्रां प्री में जीता गोल्ड, तमिलनाडु रहा दूसरे नंबर पर

दुती चंद ने हाल में इटली के नापोली में खेले गए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था

खास बातें

  • 100 मीटर दौड़ में 11.42 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता
  • केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर दुती को दी बधाई
  • तमिलनाडु की अर्चना सुसीनतरन ने 11.53 सेकेंड के समय के साथ रजत जीता
नई दिल्ली:

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (Universiade) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला फर्राटा धाविका दुती चंद (Dutee Chand) ने पांचवीं इंडियन ग्रां प्री ( Fifth Indian Grand Prix) में 100 मीटर स्पर्धा में शुक्रवार को फिर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 23 वर्षीय महिला धाविका दुती ने पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में जारी प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में 11.42 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. साई ने दुती की इस सफलता के लिए उन्हें बधाई भी दी है. इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी दुती को बधाई दी है. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथलीट दुती चंद को मिला वीजा

दुती के बाद दूसरी नंबर पर रही तमिलनाडु की अर्चना सुसीनतरन (Archana Suseentran) ने 11.53 सेकेंड के समय के साथ रजत और मेजबान पंजाब की मानवीर कौर (Manvir Kaur) ने 12.28 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया. 


अमेरिका की स्टार एथलीट डालिलाह मोहम्मद ने 400 मी. में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

दुती (Dutee Chand) ने हाल में इटली के नापोली में खेले गए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 का समय निकाल गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वह इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला धाविका बनी थीं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: स्‍टार एथलीट हिमा दास से NDTV की खास बातचीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)