PV सिंधु ने NDTV से कहा-"5 साल से वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड का इंतज़ार कर रही थी"

  • 6:45
  • Feb 04, 2023;
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने प्राइम वॉलीबॉल लीग के मौके पर NDTV से बात करते हुए कहा कि 2019 में उन्होंने जो विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था, वह 'पूरी तरह से अलग स्मृति' थी क्योंकि वह पांच साल से इसका इंतजार कर रही थीं.